LATEST NEWS

बालक जन्मे तो क्या करें ?

Posted by Hari Om ~ Tuesday 19 February 2013


बालक जन्मे तो क्या करें ?


बच्चे के जन्मते ही नाभि-छेदन तुरंत नहीं बल्कि 4-5 मिनट के बाद करें। नाभिनाल में रक्त-प्रवाह बंद हो जाने पर नाल काटें। नाल को तुरंत काटने से बच्चे के प्राण भय से अक्रान्त हो जाते हैं,जिससे वह जीवन भर डरपोक बना रहता है।
बच्चे का जन्म होते ही,मूर्च्छावस्था दूर करने के बाद बालक जब ठीक से श्वास-प्रश्वास लेने लगे, तब थोड़ी देर बाद स्वतः ही नाल में रक्त का परिभ्रमण रूक जाता है। नाल अपने-आप सूखने लगती है। तब बालक की नाभि से आठ अंगुल ऊपर रेशम के धागे से बंधन बाँध दें। अब बंधन के ऊपर स नाल काट सकते हैं।
नाभि-छेदन के बाद बच्चे की जीभ पर सोने की सलाई से (सोने की न हो तो चाँदी पर सोने का पानी चढ़ाकर भी उपयोग में ले सकते हैं) शहद और घी के विमिश्रण(दोनों की मात्रा समान न हो) से ''लिखना चाहिए, फिर बच्चे को पिता की गोद में देना चाहिए। पिता को उसके कान में या मंत्र बोलना चाहिएः
ॐॐॐॐॐॐॐ... (सात बार ॐ) अश्मा भव। - तू !पाषाण की तरह अडिग रहना।
ॐॐॐॐॐॐॐ... (सात बार ॐ) परशुः भव।तू !कुल्हाड़ी की तरह विघ्न-बाधाओं का सामना करने वाला बनना।
ॐॐॐॐॐॐॐ... (सात बार ॐ) हिरण्यमयस्तवं भव।- तू !सुवर्ण के समान चमकने वाला बनना।
ऐसा करने से बच्चे दूसरे बच्चों से अलग व प्रभावशाली होते हैं।
प्रथम बार स्तनपान कराते समय माँ पूर्व दिशा की ओर मुख करके बैठे। स्तन पानी से धो के थोड़ा सा दूध निकलने देवे। फिर बच्चे को पहले दाहिने स्तन का पान कराये।






Related Posts

No comments:

Leave a Reply

Labels

Advertisement
Advertisement

teaser

teaser

mediabar

Páginas

Powered by Blogger.

Link list 3

Blog Archive

Archives

Followers

Blog Archive

Search This Blog