आभूषण क्यों पहने जाते हैं ?
आभूषण क्यों पहने जाते हैं ?
आभूषणों का स्वास्थ्य-रक्षक प्रभाव
नाक में नथनीः सर्दी-खाँसी आदि रोगों में राहत देती है।
चाँदी की पायलः महिलाओं की स्त्री-रोगों से रक्षा तथा उनका स्वास्थ्य व मनोबल बढ़ाने में सहायक होती है।
हाथ की सबसे छोटी उँगली में अँगूठी- छाती का दर्द व घबराहट से रक्षा करती है।
सोने के कर्णकुंडलः मस्तिष्क के दोनों भागों को विद्युत के प्रभावों से प्रभावशाली बनाने में मदद करते हैं।
मस्तक पर चंदन या सिंदूर का तिलकः आज्ञाचक्र को विकसित करता है तथा निर्णयशक्ति व स्मरणशक्ति बढ़ाता है। तुलसी की जड़ की मिट्टी य़ा हल्दी का तिलक भी फायदा करता है। प्लास्टिक की बिन्दी नुकसान करती है।
No comments: