LATEST NEWS

1 commentFriday 31 May 2013

अच्युताय सुवर्णप्राश टेबलेट (Achyutaya Suvarna Prash Tablet)


सुवर्ण भस्म से पुष्य नक्षत्र में बनाई यह पुण्यदायी गोली आयु,शक्ति,मेधा,बुद्धि,कांति व जठराग्निवर्धक तथा ग्रहबाधा निवारक, उत्तम गर्भपोषक है ।गर्भवती स्त्री इसका सेवन करके निरोगी,तेजस्वी ,मेधावी संतती को जन्म दे सकती है ।

Suvarna Prash Tablet:
Benefits :- This Suvarnaprash(complete brain tonic) is enriched with pure gold & keshar is best tonic for the intellectual, mental & physical growth of body.
When use daily from the frist day of life to 2 yr. of age child becomes shrutidhar(highest grasping power), healthy and becomes immune to commen childhood illnesses.
Also after 2 yr. of age improves all three aspect of memory(grasping, storage & recollection), physical strength, glow, immunity power in children & in other age groups. Prevent age related degenerative CNS disorders viz. alzheimer’s disease, parkinsonism etc.
When use by pregnant lady specifically from 3rd to 9th month helps in development of brain & other part of body, prevents congenital malformation in fetus and also maintain health of mother. She will have a medhavi, Tejasvi & healthy baby.

Direction For Use :-
  • 1st day of life to 15 days – 1/8 tab. once a day.
  • 15 days to 3 month – ¼ tab. once a day.
  • 3 month to 6 month - ½ tab. once a day.
  • 6 month to 2 yr. - 1 tab. once a day.
  • 2 yr. to 5 yr. - 1 tab. twice a day.
  • ≥ 5 yr. - 2 tab. twice a day.
With cow’s milk / ghee on empty stomach OR as directed by physician.

Main Ingredients :- Suvarna Bhasma, Saffron(keshar), Suvarna makshika Bhasma, Acorus Calamus(Vacha) & other medicine that act as a brain tonic.




0 comment

अच्युताय तुलसी गोली (Achyutaya Tulsi Tablet)


Benefits :- विद्यार्थी की यादशक्ति तो बढ़ेगी , साथ ही साथ वह वीर्यवान, तेजवान एवं बुद्धिमान बनेगा । डरपोक में भी बल आ जाएगा । इसके प्रयोग से कई बीमारियाँ भाग जाती हैं , जैसे पानी पड़ना, स्वप्नदोष, कमजोरी, चमड़ी के रोग, पेट की खराबियाँ । गैस, एसिडिटी , घुटनों का दर्द , ट्यूमर, कैंसर आदि में इससे बहुत फायदा होता है । तुलसी में ८०० बिमारियों को दूर करने की शक्ति हैं, उसके बिज तो और भी शक्तिशाली होतें हैं


0 comment
अच्युताय नीम अर्क(Achyutaya Neem Ark)


(रक्त शुद्धिकर ,पित्तशामक)


दादखाजखुजलीकील - मुँहासेरक्तप्रदरगर्भाशय के रोगपुराने त्वचा विकारों व आँखों के सर्व विकारों मे गुणकारी ।  दाह व पित्तशामकपीलिया, पांडुरोगरक्तपित्त, उलटी व यकृत के सब रोगों में लाभदायी । बाल झडना भी कम होता है ।


0 commentThursday 30 May 2013

अच्युताय केश पोषक(Achyutaya Natural Hair- Care)



बालों के लिए उत्तम टॉनिक ।

बालों को झड़ने  से रोककर,रूसी मिटाकर बालों को मुलायम ,काला मजबूत व लंबा बनाता है।


(1)Product Name :- Natural Hair- Care
(2)Quantity :- 100 ml.
(3)Direction For Use :- Gently apply at the hair root over the scalp. Keep for 15 to 20 minutes & then apply hair oil.
(4)Benefits :- Useful in premature graying of hairs, alopecia, seborrhic dermatitis of scalp, thin & spares hairs. Increases glow, strength & thickness of hairs & strengthen hair root.
(5)Main Ingredientns :-  Emblica officinalis(amla), Nardostachys jatamansi(jatamansi), etc.



0 comment
अच्युताय पुष्टि गोल्ड  वटी (Achyutaya Pushti Gold Tablet )

Benefits :- अश्वगंधादि सप्तधातुवर्धक , रसायन व बलवर्धक द्रव्यों से बनी यह वटी शरीर को पुष्ट , बलवान व वीर्यवान बनाती हैवृद्धावस्था को दूर रखकर दीर्घ यौवन की प्राप्ति कराती है! गर्भिणी माताएँ, वृद्ध,कृश व दुर्बल व्यक्ति तथा धातुक्षय अथवा पुरानी बिमारी के कारण क्षीण हुए व्यक्तियों के लिए पुष्टि गोल्डवटी वरदान स्वरुप है । इन दिनों में स्निग्ध, मधुर व पौष्टिक पदार्थ जैसे घी , मक्खन, केला , खजूर आदि का सेवन विशेष रूप से करें ।
Direction For Use :- -४ गोलियाँ सुबह शाम दूध, घी अथवा शहद के साथ लें ।



0 commentWednesday 29 May 2013


अच्युताय स्मृतिवर्धक चूर्ण (Achyutaya smurti vardhak churna)


लाभ : स्मरणशक्ति तथा धारणाशक्ति का अत्यधिक विकास होता है।अपस्मार (मिर्गी),निद्राल्पता,चिडचिडापन,उच्च रक्तचाप,चक्कर आना ,मानसिक तनाव एवं थकावट में लाभकारी ।


0 comment
अच्युताय गौ-सेवा फिनायल(Achyutaya Gau Seva Phenyle)

(गुणवत्तायुक्त भरोसेमंद)



रोगाणुनाशक, स्वच्छ, सात्त्विक, पवित्र, वातावरण बनाने हेतु

लाभ : गौझरण, निम-सत्व, वानस्पतिक
गंधों एवं रोगानुनाशको के
सम्मिश्रण से भारत में उत्पादित
रोगाणुनाशक एवं सफाई के
साथ-साथ उच्च सात्विक
वातावरण के निर्माण में उपयोगी
गौ-सेवा के लाभ के साथ-साथ
आध्यात्मिक लाभ देनेवाला

उपयोग विधि :-
1लिटर पानी में 10 मी.ली.
(1%) गौ-सेवा फिनायल घोलकर
पोंछा लगाये,स्प्रे करे अथवा
सुविधानुसार प्रयोग करे प्रयोग से
पहले अच्छी तरह हिलाये




0 commentTuesday 28 May 2013

अच्युताय आँवला चूर्ण(Achyutaya Amla Churna)

ऊर्जावर्धक, शक्तिदायक,धातुरक्षक व पौष्टिकता से पूर्ण ।
(संपूर्ण परिवार के लिऐ)


शक्ति व वीर्यवर्धक ,त्रिदोषनाशक ,असमय बालों का सफेद होना व झड़ना रोकता है।नेत्ररोग,स्वप्नदोष,प्रदररोग एवं स्त्रियों के मासिक धर्म संबंधी सभी रोगों मे लाभदायी ।

(1)Product Name :- Achyutaya Amla Churna
(2)Quantity :- 400 g. / 265 g.

(3)Direction For Use :- 2 to 4 g. churna at night ( Dose depends upon age, weight & illness of the individuals). OR as directed by physician.
       Note :- Do not take milk 2 hr. before & 2 hr. after medicine.
(4)Benefits :- Amla Churna Increase production of ras & veerya.
             Useful in pittaj disorders, such as internal hotness, burning eyes, hyperacidity,burning soles etc.
             It controls spermatorrhoea, night fall, leucorrhoea, menorrhagia.
             It clears constipation & increase apetite.
(5)Main Ingredients :- Emblica officinalis(amla), Sugar. 





0 commentMonday 27 May 2013

अच्युताय संधिशूलहर योग चूर्ण(Achyutaya Sandhishulhar Churna)

जोडो के दर्द की दवा


इससे जोड़ो व कमर का दर्द ठीक होता है ।हड्डियाँ व नसे मजबूत बनती है । गठिया,मधुमेह,सायटिका व मोटापे आदि में लाभदायी ।




0 comment

अच्युताय पुदीना अर्क (Achyutaya  Pudina Ark)


पेट के समस्त रोग,कृमि,बालकों के रोग,जीमचलना(घबराहट),अरूचि,मंदाग्नि,आफरा,अजीर्ण,अतिसार,प्रवाहिका,संग्रहणी,उल्टी दस्त,पेचिस,पांडु,श्वास-खांसी,कफ-वात रोग आदि में उपयोगी तथा मुख दुर्गंधनाशक ,पाचक,पीडानाशक एवं रक्तवर्धक बहुगुणकारी औषधि है । 




0 commentSunday 26 May 2013


अच्युताय अश्वगंधा पाक  (Achyutaya Ashwagandha Pak) 

लाभःयह पाक शक्तिवर्धक, वीर्यवर्धक, स्नायु व मांसपेशियों को ताकत देने वाला एवं कद बढ़ाने वाला एक पौष्टिक रसायन है। यह धातु की कमजोरी, शारीरिक-मानसिक कमजोरी आदि के लिए उत्तम औषधि है। इसके सेवन से शुक्राणुओं की वृद्धि होती है एवं वीर्यदोष दूर होते हैं। धातु की कमजोरी, स्वप्नदोष, पेशाब के साथ धातु जाना आदि विकारों में इसका प्रयोग बहुत ही लाभदायी है। यह राज्यक्ष्मा(क्षयरोग) में भी लाभदायी है। इसके सेवन से नींद भी अच्छी आती है। यह वातशामक तथा रसायन होने के कारण विस्मृति, यादशक्ति की कमी, उन्माद, मानसिक अवसाद (डिप्रेशन) आदि मनोविकारों में भी लाभदायी है। दूध के साथ सेवन करने से शरीर में लाल रक्तकणों की वृद्धि होती है, जठराग्नि प्रदीप्त होती है, शरीर में शक्ति आती है व कांति बढ़ती है। सर्दियों में इसका लाभ अवश्य उठायें।


0 comment
अच्युताय गुलाब सर्बत (Achyutaya Gulab Sharbat) 


लाभ : यह शरबत अत्यन्त सुमधुर और
जायकेदार है प्यास की अधिकता, अन्तर्दाह,
ग्लानी, अवसाद, भ्रम, चित्त की अस्थिरता,
पेशाब की जलन, मूत्रकृच्छ, आँखों की जलन
तथा सुर्खी आदि विकारो को दूर करता है ।
शारीरिक व मानसिक थकावट को मिटाने
वाला, तृप्तिकारक तथा आनंददायक है ।
कितने ही लोग गर्मी के मौसम में इसका नित्य
सेवन कर गर्मी की अधिकता से होने वाले 
विकारों से बचे रहते है ।
सेवन विधि :- 20 से 40 मी.ली.तक एक
ग्लास ठंडे पानी या दूध में मिलाकर 2 से 3
बार पि सकते है ।    
                                                               
(1)Product Name :- Achyutaya  Gulab Sharbat
 (2)Quantity :- 700 ml.


(3)Direction For Use :- 20 to 40 ml once or twice a day with water / milk( Dose depends upon age, weight & illness of the individuals).  OR as directed by physician.




0 commentSaturday 25 May 2013
 अच्युताय ब्राह्मी शर्बत  (Achyutaya  Brahmi Sharbat)

Benefits :- इस शर्बत के सेवन से ज्ञानतन्तु तथा दिमाग कि निर्बलता , यादशक्ति कि कमी , सिरदर्द , चक्कर आना, उन्माद, हिस्टीरिया(अपस्मार), वायु खून कि कमी इत्यादि दूर होकर दिमाग शांत होता हैं ! बुद्धिवर्धक तथा स्फुर्तिदायक इस शर्बत का उपयोग अति लाभदायक है!
Direction For Use :- २० से ४० ग्राम पानी के साथ दिन में दो बार लें !


Labels

Advertisement
Advertisement

teaser

teaser

mediabar

Páginas

Powered by Blogger.

Link list 3

Followers

Search This Blog