अच्युताय अदरक युक्त आँवला शरबत(Achyutaya Amla Sharbat)
Benefits :- इसके नियमित सेवन से यकृत (लीवर) एवं आँतों की कार्यक्षमता बढ़कर अन्न का पाचन ठीक से होता है! यह भूख को बढ़ाता है और वायु का अनुलोमन करता है! अतः अरुचि (Anorexia), अम्लपित (Acidity) , पेट फूलना (gas), कब्ज (constipation) , कृमिरोग आदि पेट के अनेक रोगों में में लाभदायी है! इसके अतिरिक्त यह ह्रदय, मस्तिष्क एवं बालों के लिए भी हितकर है!
इससे शरीर पुष्ट एवं बलवान बनता है और चेहरे की कांति बढ़ती है! यह रोगप्रतिकारक शक्ति बढ़ाकर ऋतु- परिवर्तनजन्य रोगों से रक्षा करता है! इसके सेवन से दिनभर शरीर में उत्साह, प्रसन्न्ता एवं स्फूर्ति बनी रहती है!
Direction For Use :- २०-३० मि. ली.शरबत पानी में मिलाकर लें !
Main Ingredients :- आंवला , अदरक
No comments: